Jabalpur News: रात 3.30 बजे पुलिस क्वार्टर पर गिरा भारी भरकर पेड़, 3 घायल
Jabalpur News: A huge tamarind tree fell on the police quarter at 3.30 pm, 3 injured
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जेल दीवार से सटकर बने जेल कर्मियों के क्वार्टर पर रात 3.30 बजे वहां स्थित भारी नीम का पेड़ गिर गया। हादसे में दो-तीन क्वार्टर तो ध्वस्त हुए ही साथ में वहां मौजूद परिजन भी चोटिल हो गए। सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कर्मियों और उनके परिजनों को वहां से बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाषचंद्र बोष केंद्रीय कारागार से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन-चार क्वार्टर बने हुए हैं, जहां जेल कर्मी ही अपने परिवार सहित निवास करते हैं। रात करीब 3.30 बजे जब वहां निवास कर रहे कर्मचारी और परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, बाहर लगा बहुत पुराना और विशाल नीम का पेड़ गिर गया।
पेड़ की जद में तीन मकान आ गए और सभी की छप्पर टूट गई। मकानों के अंदर सो रहे लोग दब गए, जिसमें से कुसुम दास व अन्य को गंभीर चोटें आई। घर में रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में उनका लाखों का नुकसान भी हुआ। न बैठने का जुगाड़ न खाने का पेड़ गिरने तीन घरों की तो इतनी बुरी स्थिति हो गई है कि उनके घरों में बैठने तक जगह नहीं बची है।
ऐसे में लोग खुले में ही धूप में बैठे हैं। गृहस्थी और राशन का सामान भी पूरी तरह या तो टूट गया है या बिखर गया है, जिससे कि आज वे घर में भोजन भी नहीं बना पा रहे हैं। हालांकि जेल प्रशासन उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। नुकसान का भी आकलन कराया जा रहा है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DI3MYaWB9_a/?igsh=OWY5ZHhxaDF4Zm9z
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
